सहरसा : बिहार केसहरसा में लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार को बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े राजा इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर से सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद के पास 32 हजार रुपया लूट कर गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार गैस वेंडर का नाम कारी यादव है जो सदर थाना क्षेत्र के धमसेना गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला बताया जा रहा है.
गैस वेंडर से 32 हजार की लूट : बताया जाता है कि कारी यादव गैस गोडाउन से गैस लेकर सुलिन्दाबाद गया था. जहां रास्ते में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर लूटने का प्रयास किया. कारी यादव ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली वेंडर के पैर में लग गई. इससे वो जख्मी हो गया. इसके बाद अपराधी 32 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जख्मी वेंडर को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जख्मी इलाजरत है.