सहरसा: बिहार के सहरसा में जमीन विवादका मामला सामने आया है. जहां खेत की जुताई के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव की है. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
सहरसा में जमीन विवाद में मारपीट:जानकारी के मुताबिक घायलों की पहचान मनोज यादव, निवास कुमार और शत्रुध्न यादव के रूप में की गई है. पिछले कई साल से जमीन विवाद चल रहा था. घटना के संबंध में जख्मी के भाई विपिन यादव ने कहा कि खेत की जुताई हो रही थी. जिस स्थान पर हल नहीं जा सका. वहां कुदाली से जमीन को तैयार की जा रही थी. तभी विभीषण यादव, ललन यादव, कपिल यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
सहरसा सदप अस्पताल में चल रहा इलाज:उन्होंने बताया कि तीनों हथियार के साथ मारपीट करने लगे. जिसमे हमारे दो भाई मनोज यादव, निवास कुमार एवं पिताजी शत्रुध्न यादव जख्मी हो गये. जिसे गम्भीर स्थिति में पहले पीएचसी पंचगछिया में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया. जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना के बाद बिहरा पुलिस छानबीन में जुट गई है.