बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: जमीन विवाद में दबंग चौकीदार ने घर में घुसकर की मारपीट, कई लोग जख्मी

सहरसा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में दबंग चौकीदार ने की मारपीट
सहरसा में दबंग चौकीदार ने की मारपीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 2:55 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. चौकीदार पर दबंगई करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से कई लोग जख्मी हुए हैं. पीड़ितों का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना डरहार ओपी क्षेत्र के सतौर गांव की है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सहरसा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, लड़ाई में 12 लोग जख्मी

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट: दोनों पक्षों के बीच हुए मारपीट के बाद दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक पक्ष के पांचं जख्मी का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित अमरेंद्र पासवान की मानें तो जमीन विवाद में डीसीएलआर के यहां से फैसला उनके पक्ष में आ आया और सीओ ने बोला कि पानी हटने के बाद नापी करवा देंगे.

दोनों पक्ष से कई लोग जख्मी: पीड़ित ने बताया कि उसके जमीन पर बांस लगा हुआ है. आज दूसरे पक्ष के लोग चार बांस काट लिए, जिसका विरोध करने पर अविनाश पासवान चौकीदार के अगुवाई में वामदेव पासवान सहित कई अन्य हथियार के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, दूसरे पक्ष से दो लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि, दो घायल महिला का इलाज गांव में चल रहा है. दोनों पक्ष के बीच मारपीट की जानकारी पुलिस को मिमी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

"जमीन संबंध का मामला था. सीओ बोले थे कि पानी हटने के बाद नापी करवाएंगे. खेत में बांस लगा हुआ है. वे लोग आए और चार-पांच बांस काट लिए. जब हमलोग बोले तो वो लोग 10 से 15 की संख्या में आए हैं और घर में घुसकर मारपीट किए हैं. पुलिस को फोन करते हैं तो पुलिस फोन नहीं उठाती है."- अमरेंद्र पासवान, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details