सहरसा:बिहार के सहरसा में मामूली विवादको लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गया. यहां गाड़ी साइड करने को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. एक पक्ष से बाइक सवार बदमाशों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के कनरिया ओपी थाना क्षेत्र के इजराहा चौक के पास की है.
सहरसा में मारपीट का मामला:घायल युवकों से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक अमित और बिट्टू बाइक से जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन युवकों ने साइड मांगा और रोकने के लिए कहा. जब इन्होंने साइड दे दिया, इसके बावजूद उन लोगों ने मारपीट की. घटना को लेकर घायल पक्ष के युवकों ने बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की बात भी कही है. घटना में घायल दोनों को इलाज के लिए सिमरीबख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"हम और दोस्त बिट्टू कुमार दोनों बाइक से इजराहा जा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने साइड मांगा और रोकने के लिए कहा. जब हमलोग साइड दे दिए उसके बाद उनलोगों ने हमें रोका और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. उनमें से एक बदमाश बोला गोली मार दो. उसके बाद दीपक और नीतीश नाम के लड़के ने गोली चला दी."- अमित कुमार, घायल युवक