सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि जिले के बनगांव के पास शुक्रवार को पुलिस और गांज तस्करों में भिड़त हुई है. इसमें एक बदमाश घायल हो गया है. इसके अलावा तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की निशानदेही पर बाद में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जख्मी अपराधी को सदर अस्पाताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :उत्तर बिहार का डॉन पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत, मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार
त्रिपुरा का रहने वाला है तस्कर : जख्मी गांजा तस्कर का नाम साम्राज्य देवना और पिता का नाम संजय देवना है, जो त्रिपुरा राज्य सिपाही जिला के कदमचुरा थाना अंतर्गत भेलवाचक का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर की कार और एक असम नंबर की कार पर सवार होकर गांजा तस्कर सहरसा की ओर आ रहे थे. बनगांव चौक पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर कार रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करने लगे. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के बांह में गोली लग गयी. पुलिस फौरन जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जख्मी साम्राज्य देवना की माने तो वह अपने भाई रूपेण के साथ सहरसा आया था और वहां से देवघर जा रहा था. उसके साथ में एक अन्य गाड़ी थी. जिसपर दो लोग सवार थे. वह उनलोगों को नहीं जानता था. वहीं सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 4 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है और गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर 5 और लोग गिरफ्तार हुए हैं.
"आज बनगांव चौक के पास गाजा तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हुई. इसमें एक तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया. जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है. गिरफ्तार तस्कर के पास से दो चार चक्का वाहन,1 क्विंटल गांजाऔर हथियार बरामद किया गया है".- उपेन्द्र नाथ वर्मा , एसपी, सहरसा