बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sarhasa Crime: बाजार में शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, सब्जी खरीदकर जा रहा था घर - Criminals shot person in Saharsa

सहरसा में फायरिंग की घटना हुई है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में फायरिंग
सहरसा में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 4:12 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बीती देर शाम एक शख्स को घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हाथ में गोली मार दी. जिसमें वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जख्मी का इलाज सहरसा में चल रहा है. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा डीह टोला तिनमोहानी सड़क के पास की है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें: Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या

"गोलीबारी की घटना घटना हुई है. एक शख्श को बांह में गोली लगी है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी."- कमलेश कुमार सिंह, सहायक थाना प्रभारी

सहरसा में अपराधियों ने शख्स को मारी गोली:घायल युवक की पहचान नवगछिया के अमरेंद्र सिंह उर्फ पन्ना सिंह के रूप में की गई है. वह 10 साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था. इसके बाद से पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा के घुनसाहा गांव में ससुराल में रहकर अपना जीवन यापन करता था. कहा जा रहा है कि अमरेन्द्र पुलिस का मुखबिर का भी काम करता था. देर शाम रेशना बाजार से सब्जी खरीदकर अपने बाइक से घर वापस जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी अमर कुमार ने गोली चला दी. गोली हाथ में लगी.

बाजार से सब्जी खरीदकर जा रहे थे घर: वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जख्मी इलाजरत है. वहीं जख्मी की पत्नी खुशबू कुमारी की मानें तो जख्मी पन्ना सब्जी लेने रेशना बाजार गया हुआ था. अपराधियों ने उसे रोका और गोली चला दी. गोली बांह में लगी है. अभी जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आये हैं. जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details