बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime: ईंट खरीदने आए अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग जख्मी - Bihar News

बिहार के सहरसा में ईंट भट्ठा पर गोलीबारी में एक चिमनी मालिक का बेटा जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व में चिमनी मालिक की भी गोली मारकर हत्या हो चुकी है. घटना के बाज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 8:11 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में गोलीबारी की घटना (firing in saharsa) सामने आई है. इस गोलीबारी में एक नाबालिग लड़का जख्मी हो गया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड नं 24 की बताई जा रही है. परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई है. जख्मी की पहचान अमित कुमार उर्फ छोटू यादव के रूप में हुई है, जो पूर्व मुखिया स्वर्गीय गोपाल यादव का पुत्र है.

यह भी पढ़ेंःJamui Crime: अवैध संबंध के शक में युवक पर किया जानलेवा हमला, फिर थाने में सरेंडर

ईंट खरीदने के बहाने आए अपराधीः परिजनों के अनुसार पूर्व में अपराधियों ने अमित यादव के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को अमित कुमार अपने चिमनी पर बैठा हुआ था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने चिमनी पर आकर ईंट का रेट पूछा उसके बाद गोली चलाने लगा. भागने के दौरान अमित कुमार को हाथ में गोली लग गयी, जिससे वो जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


छानबीन में जुटे डीएसपीः गोलीबारी की घटना को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पटुआहा गांव है, उसी गांव के रहने वाले अमित कुमार उर्फ छोटू है को गोली लगी है. परम्भिक सूचना अनुसार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की खोजबीन की जा रही है बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"परिजनों के अनुसार तीन अपराधी आए और ईंट खरीदने को लेकर बातचीत की. उसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. गोली हाथ के केहुनी में लगी है. अभी जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत है. अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-एजाज हाफिज मनी, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details