सहरसा:बिहार में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर से सहरसा जिले में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से 3.30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक शिवपुरी की है.
सहरसा में रेडिएंट एजेंसी के कैश एजेंट से लूट: दरअसल घटना दोपहर की है, जब रेडिएंट एजेंसी का कैश एजेंट, रुपयों का कलेक्शन कर बाइक से सदर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक से गुजर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर 3 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गए.
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया खोखा: घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाबत पुलिस उपाधीक्षक एजाज हाफिज मानी ने कहा कि 12 बजकर 30 मिनट पर शिवपुरी ढाला हकपड़ा जाने वाले रास्ते में एक कैश एजेंसी के कर्मी से लगभग 3 लाख रुपए छिनने का मामला सामने आया है. कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ छापामारी कर रही है.