सहरसा: बिहार के सहरसा में बाइक सवार बेखौफ अपराधियो ने हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार दी. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पुल के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime : सहरसा में जमीन विवाद में बच्चे को गोलियों से भूना.. कंधे, जांघ और हाथों में गोली लगने से लहुलूहान
"सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी के पास एक पचपन वर्षीय हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई है. गोली मारने के कारण का स्पष्ट नहीं है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- एजाज हाफिज मानी, डीएसपी मुख्यालय
क्या है मामलाः जख्मी व्यवसायी सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. पहाड़पुर बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. गुरुवार 21 सितंबर की सुबह वह बाइक से उधार के पैसे वसूलने सोनबरसा राज जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से गोली मार दी. हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि कितने की लूट हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
व्यवसायियों में दहशत का माहौल: जख्मी व्यवसायी का इलाज कर रहे डॉक्टर शैलेन्द्र ने बताया कि पेट के दाहिने साइड में गोली मारी गई है, जो रीढ़ के पास से निकल गई. पेट के अन्दर खून जमा जो गया है. सिर में भी दाहिने तरफ चोट के निशान हैं. मरीज की स्थित गंभीर बनी हुई है. इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि आखिर कबतक वे लोग अपराधियों से डरते रहेंगे. साथ ही यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है.