बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में टॉप 20 लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

Criminal Arrested In Saharsa: सहरसा पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस टीम ने टॉप 20 लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है.

सहरसा में टॉप 20 की लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार
सहरसा में टॉप 20 की लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 9:38 PM IST

सहरसा: बिहार में इन दिनों फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी क्रम में सहरसा पुलिस ने जिले के टॉप 20 में शामिल फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा है. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.

अभियुक्त से कारतूस भी बरामद: दरअसल, गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर महिषी थाना की पुलिस ने टॉप 20 में शामिल वांछित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया है. वहीं, शुक्रवार शाम एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनमोल यादव है जो महिषी थानां क्षेत्र के सिसोना गांव का रहने वाला है.

एसपी द्वारा गठित की गई थी टीम: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त अनमोल यादव किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इस जानकारी पर सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा एक टीम गठित की गई. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सुजाउद्दीन, महिषी थानां अध्य्क्ष शिव शंकर कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानेंद्र अमरेंद्र, एसटीएफ और पुलिस बल शामिल थे. गठित टीम ने अभियुक्त को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में महिषी थानां कांड संख्यां 314/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

"सहरसा पुलिस द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों को लेकर टॉप 10, टॉप 20 की सूची बनाई गई है. इसको लेकर एसटीएफ और सहरसा जिला पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है."- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी.

इसे भी पढ़े- Rohtas Crime News: रोहतास पुलिस ने टॉप 20 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, तीन साल से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details