बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime: बाइक सवार अपराधियों ने महिला से की 80 हजार की छिनतई

सहरसा में छिनतई का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार अपराधी महिला से 80 हजार रुपये छिनतई कर फरार हो गये. महिला प्रधान डाकघर से पैसा निकालकर घर जा रही थी. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में महिला से 80 हजार की छिनतई
सहरसा में महिला से 80 हजार की छिनतई

By

Published : Aug 18, 2023, 8:33 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से छिनतई हुई है.बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 80 हजार रुपया छिनतई कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. महिला सदर थाना पहुंचकर छिनतई की घटना को लेकर शिकायत की है. घटना सदर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गले में लटक रहे रुपयों के बैग का बदमाशों ने काटा फीता, 60 हजार लेकर हुए फरार

सहरसा में महिला से महिला से 80 हजार की छिनतई:महिला आज शुक्रवार को सहरसा आयी थी. प्रधान डाकघर से 80 हजार रुपया निकासी कर ई रिक्शा से अस्पताल जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने रास्ते में महिला कॉलेज के पास ई रिक्शा पर बैठी महिला के हाथ से झोला झपट कर फरार हो गया. उसके बाद महिला ने हल्ला भी किया गया लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की. महिला छिनतई की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है.

पुलिस कर रही जांच: पीड़ित महिला की पहचान सहरानी देवी के रूप में की गई है. महिला का मायका सदर थाना क्षेत्र सुलिन्दाबाद और ससुराल मधेपुरा है. छिनतई की घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.

"प्रधान डाकघर से पैसा निकाली. पैसे को बैग में रखकर ई रिक्शा पर बैठकर जाने लगी. तभी रास्ते में ही दो लड़के बाइक से ई रिक्शा के पास पहुंचे और पैसा छिनतई कर भाग गये. छिनतई की जानकारी थाने से की गई है."- सहरानी देवी, पीड़ित महिला
"80 हचार रुपये कीक छिनतई की घटना की सूचना मिली है. आवेदन अभी अप्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."- सुधाकर कुमार,सदर थानाध्य्क्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details