सहरसा : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार सभी आरोपी सहरसा के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
सहरसा में छह आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि बीते शनिवार की देर शाम सहरसा में पुलिस की टीम पर हमला हुआ था.पुलिस बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी गांव में अपराधियों को पकड़ने गई थी. तभी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला किया था. हमले में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी अरमोद कुमार और एक JSI अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुअनि अरूण कुमार के बयान के आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने 22 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.