बिहार

bihar

ETV Bharat / state

saharsa crime news : बैंक के सामने ही बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपए निकाले - सहरसा क्राइम न्यूज

सहरसा में उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिये. सहरसा की SBI सिटी ब्रांच के सामने बाइक खड़ी थी. पीड़ित ने इस घटना के बाबत थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 11:01 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को एक युवक की बाइक की डिक्की में तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपया उड़ा लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित एसबी सिटी ब्रांच की बतायी जा रही है. बैंक से पैसे निकालकर डिक्की में रखा था. इसके बाद किसी काम से थोड़ी देर के लिए फिर से बैंक के अंदर गया. लौटकर आया तो डिक्की टूटी थी. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

बैंक के पास ही पैसे उड़ायेः मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम अमरेश कुमार है. दरभंगा जिले के कुशेस्वर थाना क्षेत्र के कोदरा गांव का रहने वाला है. शनिवार को अमरेश कुमार अपने मित्र के साथ बाइक से बैंक गया था. बाइक सड़क के किनर लगाकर बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपया निकालकर डिक्की में रखा. फिर बैंक मैनेजर से मिलने गया. मैनेजर से मिलकर जब लौटा तो डिक्की टूटी थी और उसमें रखे पैसा गायब थे. उसने बताया कि जरूरू काम से पैसे की निकासी की थी.

पुलिस कर रही मामले की जांचः डिक्की तोड़कर पैसे उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. किसी ने भी डिक्की तोड़ते हुए किसी को नहीं देखा. आशंका जतायी जा रही है कि एस काम में एक से अधिक लोग शामिल होंगे. एएसआई राजेश कुमार की मानें तो पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. बैंक में भी पूछताछ की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, रात्रि गश्ती दल ने पकड़ा

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब जब्त, 3 तस्कर भी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details