सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को एक युवक की बाइक की डिक्की में तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपया उड़ा लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित एसबी सिटी ब्रांच की बतायी जा रही है. बैंक से पैसे निकालकर डिक्की में रखा था. इसके बाद किसी काम से थोड़ी देर के लिए फिर से बैंक के अंदर गया. लौटकर आया तो डिक्की टूटी थी. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बैंक के पास ही पैसे उड़ायेः मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम अमरेश कुमार है. दरभंगा जिले के कुशेस्वर थाना क्षेत्र के कोदरा गांव का रहने वाला है. शनिवार को अमरेश कुमार अपने मित्र के साथ बाइक से बैंक गया था. बाइक सड़क के किनर लगाकर बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपया निकालकर डिक्की में रखा. फिर बैंक मैनेजर से मिलने गया. मैनेजर से मिलकर जब लौटा तो डिक्की टूटी थी और उसमें रखे पैसा गायब थे. उसने बताया कि जरूरू काम से पैसे की निकासी की थी.