बिहार

bihar

By

Published : Oct 4, 2021, 11:21 AM IST

ETV Bharat / state

सहरसा में पांच चरणों में पोलियो की तर्ज पर कोविड टीकाकरण 6, 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को

राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसे पूरा करने के लिए 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर..

Civil Surgeon, Sharsha
Civil Surgeon, Sharsha

सहरसाः पोलियो मुक्त अभियान की तर्ज पर सहरसा में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान चल रहा है . टीकाकरण अभियान में पोलियो से जुड़े सुपरवाइजर सहित पूरी टीम को लगाया गया है. यह अभियान पांच चरणों में है. 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है. आगे 6, 8, 9 एवं 11 अक्टूबर तक चलेगा.

इन्हें भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

इसके लिए टीम द्वारा घर-घर अभियान के तहत कोविड टीका के दूसरे खुराक के बचे लाभार्थियों की पहचान कर ली गयी है. लाभार्थियों के घरों की दीवारों पर पोलियो मार्किंग किया गया है. पोलियो सुपरवाइजर के प्रत्येक टीम के कार्यक्षेत्र में एक कोविड सत्र स्थल लगाया जाता है. जिस क्षेत्र में अधिकतम कोविड टीका के दूसरे खुराक के बचे लाभार्थियों की पहचान की गई. वहीं टीकाकरण सत्र स्थल का अयोजन किया जा रहा है. प्रति सत्र स्थल पर कम से कम 200 लोगों को कोविड टीका लगाया जाता है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम/जीएनएम एवं उनके साथ दो-दो सत्यापनकर्त्ता की व्यवस्था रहती है.

इन्हें भी पढ़ें-जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने फरियादी रख रहे हैं अपनी बात, पटना से LIVE

सहरसा में लक्ष्य के प्राप्ति के लिए टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि जिलें में 6, 8, 9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण अभियान चलेगा. अभियान की सफलता के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए बचे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके. साथ ही प्रथम खुराक से वंचित अथवा छूटे हुए लाभार्थी यदि मिलते हैं तो उनका भी टीकाकरण कराया जाऐगा. इस खास अभियान की सफलता के लिए टीकाकरण कार्य में लगाये गये नये सुपरवाइजर, टीकाकर्मी, पर्यवेक्षक एवं सत्यापनकर्त्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है.

सहरसा के सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया आदि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details