बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Sarhasa panchayat elections

सहरसा में बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के नामांकन के पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. ना ही प्रत्याशियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. अधिकारी खुद और ना ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं.

नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Oct 5, 2021, 11:06 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के नामांकन का दौर मंगलवार को शुरू हो गया. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाते हुए भारी भीड़ के बीच पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिखर गया रामविलास पासवान का 'बंगला', बेटे और भाई की लड़ाई में बंट गई LJP की राजनीति

दरअसल,कुमारखंड प्रखंड में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन गहमागहमी की स्थिति बनी रही. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में निर्धारित समय पर नामांकन प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी गई. नामांकन प्रक्रिया 11 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगी.

नामांकन के पहले दिन होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के अलावे विभिन्न पंचायतों से दूसरे दिन नामांकन पत्र भरने वाले विभिन्न पदों के अभ्यर्थी के साथ ही अन्य लोग भी ब्लॉक पहुंचकर प्रक्रिया को देखने में लगे रहे. अंचल कार्यालय के नए भवन में मुखिया पद के प्रत्याशी ने एआरओ सह अंचलाधिकारी शशि कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छठे चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू, पहले दिन उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़

जबकि बहुउद्देशीय सभागार के बगल वाले भवन में एआरओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार के समक्ष सरपंच पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विभिन्न पंचायतों से आए प्रत्याशी एआरओ सह बीएओ शंभू शरण सिंह के समक्ष नामांकन पत्र करते दिखे.

वहीं, कला भवन परिसर में एआरओ सह बीसीओ जिवेन्द्र कुमार के सामने 10 पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंच रहे थे. जबकि मनरेगा भवन परिसर में एआरओ सह बीईओ कुमार गुणानंद सिंह के समक्ष 11 पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-रोहतास में युवक की हत्या से सनसनी, सुनसान जगह पर बुलाकर गोलियों से भूना

बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एआरओ सह सीडीपीओ अहमद रजा खान के समक्ष पंच पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे. इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य और वार्ड पंच पद के लिए बनाई गई काउंटर पर देखी जा रही थी.

मंगलवार को शुभ दिन होने के कारण प्रत्याशियों की भीड़ ज्यादा देखी जा रही थी. बीच-बीच में एआरओ पंकज कुमार अलग-अलग काउंटर पर जाकर स्थिति का जायजा लेते रहे थे और लोगों से शांति बनाकर रखते हुए नामांकन प्रक्रिया में सहयोग देने की अपील करते दिखे. भारी भीड़ से कोरोना को दावत देने का मंजर दिख रहा था. ऐसे में किसी को भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा था जो कि वहां उपस्थित प्रत्याशी और समर्थकों को समझ नहीं आ रहा था.

ये भी पढ़ें-बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में आधी आबादी का दिख रहा दम, वोट डालने से लेकर चुनावी आखड़े में ठोक रही हैं ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details