बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, 21 अक्टूबर को सिमरी बख्तियारपुर में होगा उपचुनाव - vidhansabha election in saharsa

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव विधायक थे. वो 2019 का लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने. जिसकी वजह से यह विधान सभा क्षेत्र खाली हो गया था.

उपचुनाव की जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Sep 22, 2019, 12:48 PM IST

सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. जिसके बाद न सिर्फ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है. इस बाबत जिला पदाधिकारी शैलजा शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा में उपचुनाव को देखते हुए तैयारी की जा रही है.

डीएम शैलजा शर्मा का बयान
24 अक्टूबर को होगी कॉउंटिंग
दरअसल सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव विधायक थे. वो 2019 का लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने. जिसकी वजह से यह विधान सभा क्षेत्र खाली हो गया था. इसलिये यहां उपचुनाव की घोषणा की गयी है. जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने बताया कि मतदान 21अक्टूबर को होगा. जिसके लिये नामांकन की अधिसूचना निर्वाचन आयोग 23 सितंबर को जारी करेगी. जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित है. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 3 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. जिसके बाद 21 अक्टूबर को उपचुनाव का मतदान होगा और 24 अक्टूबर को कॉउंटिंग होगी.
शैलजा शर्मा, डीएम

तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा 76 में धारा 144 लागू कर दी गयी है. वहीं, आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही उप चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details