सहरसा:बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सोमवार को सुबह में बच्चा कोचिंग संस्थान से लापता हो गया है. बच्चा कक्षा तीन में पढ़ता था. बच्चा 1 साल से सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित कोचिंग सेंटर (Coaching Center in Saharsa ) सह गुरुजी सियाराम बाल विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता था. लापता बच्चे को बरामद करने को लेकर परिजनों ने सदर थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है.
कोचिंग संचालक ने परिजनों को दी सूचना :सोमवार को सुबह में कोचिंग संस्थान के संचालक के द्वारा बच्चे के परिजनों को लापता होने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पर पहुंचकर संचालक से बात की तो वो समुचित जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने ये भी बताया कि इस संस्थान से तीन और बच्चे भी गायब हैं. ऐसे में कोचिंग संचालक की लापरवाही और समुचित जवाब नहीं देने को लेकर परिजन आक्रोशित हो गये.
कोचिंग से बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली है. बच्चा एक साल से कोचिंग में पढ़ता था. परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. -सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष
"सोमवार की सुबह में कोचिंग सेंटर के संचालक पवन कुमार ने घर पर फोन कर सूचना दिया कि आपका बच्चा सुबह से ही लापता है. उस बच्चे के साथ तीन बच्चे और लापता हैं. सूचना मिलते ही जब हमलोग कोचिंग संस्थान पहुंचे तो संचालक पवन कुमार के द्वारा कोई समुचित बात नहीं बताई गई. उसके बाद मनोज कोचिंग सेंटर के संचालक के विरुद्ध आवेदन दिये हैं."-पिंटू यादव, परिजन
थाने में दिया आवेदन :लापता बच्चे के परिजन कोचिंग संस्थान के संचालक के विरुद्ध सदर थाने में लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर आवेदन दिया है. मालूम हो कि बच्चे का नाम राजू कुमार है. जो मधेपुरा जिले के घैलाढ़ पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.