बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाली यात्रा के छठे चरण में CM नीतीश कुमार पहुंचे सहरसा, चाक चौबंद रही व्यवस्था - Jal Jeevan Hariyali Yatra

जल जीवन हरियाली योजना सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस यात्रा के छठे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा पहुंचे.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Jan 4, 2020, 9:32 PM IST

सहरसा: प्रदेश के सभी जिलों में सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना को लेकर यात्रा पर निकले हुए हैं. छठे चरण यात्रा के तहत सीएम शनिवार को सहरसा पहुंचे. यहां राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्धाटन किया. साथ ही जिले में चल रहे कई योजनाओं का समीक्षा की.

जिले के कहरा प्रखंड स्थित दीवारी में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. यहां पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई विभाग के स्टॉल्स का निरीक्षण किया. यहां कई योजनाओं का उद्घाटन किए. साथ ही जल जीवन हरियाली योजना को लेकर जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना भी किए. इस दौरान कई मंत्री सहित अधिकारी मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार को लेकर 10 मुखिया नपे, 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

चाक चौबंद व्यवस्था रहा
बता दें कि जल जीवन हरियाली योजना सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसको लेकर पूरे प्रदेश के यात्रा पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के छठे चरण के तहत मुख्यमंत्री सहरसा पहुंचे. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में चाक चौबंद और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details