बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील - सहरसा में चुनाव प्रचार

जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी डॉ. अरूण कुमार पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की.

सहरसा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Oct 18, 2019, 10:49 PM IST

सहरसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. चुनावी जनसभा बख्तियापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित की गयी थी. यहां कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने जदयू प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

चुनावी सभा में देर से पहुंचे सीएम
बता दें सीएम चुनावी सभा में अपने निर्धारित समय से एक घंटे लेट पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर एक तबके के लोग आगे बढ़ रहे हैं. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. इसलिए उन्होंने लोगों से विकास को तरजीह देने की अपील की.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम

जदयू प्रत्याशी को जिताने की अपील
अपने 37 मिनट के चुनावी भाषण में नीतीश कुमार ने राज्य में अबतक किए गए अपने कार्यों को जनता को गिनाया. वहीं, सीएम ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से उनका खास लगाव रहा है, क्योंकि उनका जन्म स्थान बख्तियारपुर है और यह सिमरी बख्तियारपुर है. साथ ही उन्होंने विकास के मुद्दों पर बात करते हुए, जदयू प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की.

चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details