सहरसा:सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग शराब का धंधा करते थे वो हमारे शासन से परेशान हैं. वो सभी चाहते हैं कि हम चले जाएं जिससे उनका धंधा फिर से शुरू हो सके.
सहरसा में सीएम नीतीश ने गिनाई उपलब्धियां, एक और मौका देने की अपील - Bihar Election 2020
सहरसा जिले के सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की.
नीतीश के गिनाई उपलब्धियां
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग विकास का काम करते ही रहते हैं. फिर भी अगर कोई काम बच गया हो तो हमें बताएं. उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री ने कोसी आपदा के समय का भी जिक्र करते हुए अपने सरकार की सराहना की. शहर और कस्बों में सड़कों का चौड़ीकरण तो चल ही रहा है, जरूरत पड़ी तो बाईपास और फ्लाईओवर का भी निर्माण करवाया जाएगा.
कोरोना काल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना का समय है, इससे बचाव भी जरूरी है. लेकिन जनसभा में मुख्यमंत्री के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई गयी. यहां न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ बल्कि अधिकांश लोग बिना मास्क के ही सभा में शामिल थे.