बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया परिवहन कार्यालय का उद्घाटन - परिवहन कार्यालय सहरसा

2 करोड़ 41 लाख की लागत से बने परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया गया. साथ ही प्रत्येक प्रखंड में बनने वाले बस स्टैंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

saharsa
saharsa

By

Published : Aug 10, 2020, 7:46 PM IST

सहरसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान 2 करोड़ 41लाख की लागत से तैयार जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया और 9 प्रखंडों में बस स्टॉप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

लाभुक को चाभी सैंपते डीएम

प्रत्येक प्रखंड में बनेगा बस स्टैंड
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिला परिवहन भवन लगभग 2 करोड़ 41 लाख की लागत से बना है. इसमें परिवहन कार्यालय के साथ-साथ एमवीआई कार्यालय भी होगा. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में 1 लाख 30 हजार की लागत से एक-एक बस स्टैंड बनना है. जो की तीन से चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

कौशल कुमार ने कहा कि साथ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 33 लाभुकों को ऑटों की चाभी सौंपी गई और अनुदान के रूप में मिलने वाली राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गई. उन्होंने कहा कि इस योजना काे 76 फीसदी लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details