सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. शहर में जलजमाव (Water Logging in Saharsa) को दूर करने के लिए नगर पालिका (Saharsa Municipality) की तरफ से हर सम्भव प्रयास जारी है. लेकिन जल जमाव की समस्या दूर नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा के बाद 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें डिटेल
नगर पालिका अघ्यक्ष रेणु सिन्हा (Municipality President Renu Sinha) ने छठ घाटों का निरीक्षण किया ओर कहा कि छठ पर्व इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर में नाली का विकास हुआ पर नाली को अगले नाली से नहीं जोड़ा गया है. नगर परिषद की तरफ से मोटर पाइप के माध्यम एक नाली से दूसरे नाली में जल जमाव का पानी गिराने की लगातार कोशिश की जा रही है. नगर परिषद के चेयरमेन रेणु सिन्हा व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के रियायशी इलाका गांधी पथ वार्ड नम्बर- 8 में पहुंचकर छठ घाटों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में छठ पूजा मनाने की इजाजत, पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से करना होगा पालन