बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आशीर्वाद यात्रा में सहरसा पहुंचे चिराग, कहा- बिहार उपचुनाव में नीतीश कुमार की होगी करारी हार - saharsa news

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर अपने आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग पहुंचे सहरसा
आशीर्वाद यात्रा के तहत चिराग पहुंचे सहरसा

By

Published : Oct 30, 2021, 10:28 PM IST

सहरसा: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपनी पार्टी और उसके संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इस समय पूरे बिहार में वे आशीर्वाद (Ashirvad Yatra) निकालकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. शनिवार को आशीर्वाद यात्रा के दौरान शनिवार को वे सहरसा पहुंचे. जहां लोजपा (रामविलास) ( LJP Rambilas) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव: सम्राट चौधरी ने कहा- लालू बेअसर, दोनों सीटों पर जीतेगा NDA

शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए चिराग पासवान सहरसा सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं. आने वाले समय में लोजपा की सरकार होगी और राज्य का विकास होगा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अब कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भी कहीं मंच पर जाते हैं भाषण देने तो सिर्फ और सिर्फ बहानेबाजी करते रहते हैं. बिहार में रोजगार नहीं है. इसके कारण बिहारी दूसरे राज्यों में जाकर काम करने को मजबूर हैं. दूसरे राज्य में बिहार के मजदूर मौत के घाट उतारे जा रहे हैं. लोजपा की सरकार आएगी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जांच की जाएगी. यह लूट की योजना बनाई गई है.

देखें वीडियो

चिराग पासवान ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में नीतीश सरकार की करारी हार होगी. बिहार में डॉक्टर और दवाई नहीं मिलेगा, लेकिन शराब की होम डिलीवरी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने मेरे परिवार को तोड़ने का काम किया है. मेरे अपने भाई और चाचा ने भी मेरे पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. पार्टी का सिंबल फ्रिज करवा दिया है. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. जनता का असीम आशीर्वाद मेरे साथ है.

इसे भी पढ़ें :उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में नाक की लड़ाई, राजद-जदयू ने किया जीत का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details