बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: तालाब में स्नान करने के दौरान बच्चा डूबा

सहरसा में तालाब में स्नान करने गये बच्चे की मौत हो गई है. सोमवार की शाम बच्चा नदी में डूबा था, आज सुबह उसकी लाश नदी से बाहर निकाली गई है. पढे़ं पूरी खबरें..

सहरसा में तालाब में स्नान करते हुए बच्चे की मौत
सहरसा में तालाब में स्नान करते हुए बच्चे की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 11:44 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत (Child Dies Through Drowning at Pond In Saharsa) हो गई. जलई ओपी क्षेत्र के कोशी नदी के पूर्वी क्षोर पर एक तालाब में स्नान करते समय पैर फिसलकर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान

यह हादसा जिले के कुंहारा गांव का है. जहां बीते शाम कोशी नदी में स्नान करते समय बच्चे के पैर फिसलने के बाद नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग आये और बच्चे की खोजबीन शुरु की लेकिन बच्चा किसी को नहीं मिला. जिसके बाद इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

मृतक बालक की पहचान आरा पट्टी पंचायत के कुम्हरा गांव निवासी गौरव कुमार के रुप में हुई है. जो बीते सोमवार को स्नान करने के लिए कोशी नदी में गया हुआ था. जिसके पैर फिसलने के बाद गहराई में चले जाने से मौत हो गयी. जिसके बाद आज मंगलवार को बालक का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

"कल बीते सोमवार को गौरव कुमार कोशी नदी से पूरब एक तालाब में स्नान कर रहा था. उसी समय उसका पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गई"- मनोज सिंह, चौकीदार

ये भी पढ़ें:नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details