सहरसा : बिहार के सहरसा में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के घर में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि मंगलवार 15 अगस्त को 7 वर्षीय बच्चा कोसी नदी के किनारे शौच के लिए गया. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के खर्रा गांव वार्ड नं 8 की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें : Patna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला
नदी में बढ़ गया है पानी :बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और उसके परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को नदी से निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई. मृत बच्चे के दादा कमलेश्वरी सादा ने बताया कि"कोशी नदी में बाढ़ का पानी ज्यादा हो गया. बच्चा शौच करने गया था. उसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया. इसके चलते वह कोसी नदी में डूब गया. अभी पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं".
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा : मौत की खबर सुनते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया. देर शात तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. मृत बच्चे का नाम ललन कुमार है जो खर्रा गांव वार्ड नं 8 का रहने वाला था. बताया जाता है कि अभी कोसी नदी में पानी बढ़ गया है और बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस कारण छोटे बच्चों का नदी के किनारे जाना खतरे से खाली नहीं है.
"बच्चा शौच करने गया था. अचानक पैर फिसलने से कोसी नदी के पानी में डूबने से मौत हो गयी. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है".- अमर ज्योति, ओपी अध्यक्ष, कनरिया ओपी