बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: नाव दुर्घटना के तीन दिन बाद मिला बच्चे का शव - Child body recovered in Saharsa

सहरसा जिले के डरहार थाना क्षेत्र में नाव हादसे का शिकार हुए बच्चे की लाश को तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. बता दें कि सोमवार को कोसी नदी की उपधारा में एक नाव पलट गयी थी. जिसमें एक नानी और नाती की डूबने से मौत हो गया था. पढ़ें पूरी खबर.

नदी में डूबे बच्चे की लाश बरामद
नदी में डूबे बच्चे की लाश बरामद

By

Published : Sep 2, 2021, 9:08 PM IST

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के नवहट्टा प्रखंड के डरहार पंचायत के सितली गांव में बीते सोमवार को कोसी नदी (Kosi River) की उपधारा में एक नाव पलट गयी (Boat Accident) थी. इस घटना में नानी और नाती की डूबने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने महिला की लाश को बरामद कर लिया लेकिन बच्चे का शव नहीं मिल पाया. आज तीन दिन बाद ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:सहरसा में नाव पलटने से नानी और नाती की मौत, अन्य ने तैरकर बचायी जान

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोसी नदी की उपधारा में सोमवार को एक नाव पलट गयी थी. इस घटना में एक नानी और नाती की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन महिला के शव को बरामद कर लिया लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका.

गुरुवार को तीन दिन बाद ग्रामीणों ने बच्चे का शव पानी में तैरते हुए देखा. बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही डरहार ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया.

मौके पर मौजूद ग्रामीण वीरेंद्र यादव की माने तो जिस स्थल पर नाव हादसा हुआ था उससे आधा किलोमीटर दक्षिण के तरफ धान के खेत में लाश मिली. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान की जाय ताकि मृतक के परिवार का जीवन यापन हो सके.

घटना के संबंध में डरहार ओपी अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को डरहार बाजार से वापस गांव लौटने के क्रम में नाव पलटने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित एक बच्चे की मौत हो गयी थी. दूसरे दिन बुजुर्ग महिला का शव बरामद कर लिया गया लेकिन बच्चे की लाश नहीं मिली.

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आज तीन दिनों बाद बच्चे का शव पानी में तैरता दिखा. जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया. बच्चे मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:बिहार : बगहा में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details