सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के नवहट्टा प्रखंड के डरहार पंचायत के सितली गांव में बीते सोमवार को कोसी नदी (Kosi River) की उपधारा में एक नाव पलट गयी (Boat Accident) थी. इस घटना में नानी और नाती की डूबने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने महिला की लाश को बरामद कर लिया लेकिन बच्चे का शव नहीं मिल पाया. आज तीन दिन बाद ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें:सहरसा में नाव पलटने से नानी और नाती की मौत, अन्य ने तैरकर बचायी जान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोसी नदी की उपधारा में सोमवार को एक नाव पलट गयी थी. इस घटना में एक नानी और नाती की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन महिला के शव को बरामद कर लिया लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका.
गुरुवार को तीन दिन बाद ग्रामीणों ने बच्चे का शव पानी में तैरते हुए देखा. बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही डरहार ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया.