सहरसाः ''मैं कैंसर पीड़ित हूं...इलाज करा दो सरकार...'' ये शब्द सत्तर कटैया क्षेत्र के कुम्हराघाट गांव निवासी अशोक पासवान के हैं. अशोक कैंसर से पीड़ित हैं और गरीबी ने उन्हें बेबस बना दिया है. अशोक का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. ठीक होने के सभी रास्ते बंद होता देख अशोक घर पर ही आमरण अनशन शुरू करके सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
किसी ने नहीं की मदद
अशोक पासवान के परिजनों ने बताया कि आयुष्मान योजना का कार्ड रहने के बावजूद उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. इससे उनकी तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. गरीबी और पांच बेटियों के बोझ तले दबे कैंसर मरीज अशोक पासवान अपना इलाज करवाने बाहर नहीं जा सकते हैं. उनलोंगों ने इलाज के लिए जनप्रतिनिधि समेत स्वास्थ्य विभाग के कई लोगों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.