सहरसा:सारण में जहरीली शराब से 75 मौत के बाद पुलिस महकमे के चौकीदार से लेकर आला अधिकारी जिलों में शराब की तलाश में जुट गये (Campaign Against Liquor In Saharsa) हैं. इसी कड़ी में रविवार को सहरसा सदर थाना क्षेत्र (Saharsa Sadar Police Station) के बैंजनाथपट्टी गांव स्थित तिलावे नदी के किनारे अवैध देसी शराब निर्माण में उपयोग किये जाने वाले जावा महुआ, गुड़ और प्लास्टीक के डब्बे को मौके पर नष्ट किया गया. इस दौरान कोई भी शराब कारोबारी नहीं पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने फरार शराब माफिया के पहचान किये जाने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस: उत्पाद विभाग ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब, करोड़ों रुपये कीमत