बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली - सहरसा में अपराध

सहरसा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead in Saharsa) कर दी गई. बताया जाता है कि बाइक से नवहट्टा जा रहे बरियाही बाजार निवासी बबलू साह को बसुदेवा के पास गोली मारी गई है.

सहरसा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
सहरसा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 27, 2022, 9:44 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी (Criminals Shot Businessman in Saharsa) है. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बनगांव थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Saharsa Crime News: कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारियों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरियाही बाजार निवासी 50 वर्षीय बबलू साह अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने बाइक पर सवार होकर अपने बहनोई कृष्णानंद साह के साथ नवहट्टा जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक बसुदेवा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

अपराधियों द्वारा चलाई गई एकमात्र गोली बाइक पर पीछे बैठे बबलू साह के सिर में जाकर लगी. जिसके बाद वह बाइक से नीचे सड़क पर औंधे मुंह गिर गया. पहले लोगों को लगा कि सड़क दुर्घटना हुई है लेकिन गोली चलने की आवाज आने के कारण माजरा समझ में आ गया. जिसके बाद उनके उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के चचेरे भाई विकास भारती ने बताया कि बबलू बरियाही बाजार में ही किराना दुकान चलाता है. वह नवहट्टा अपनी लड़की की शादी के सिलसिले में लड़का देखने जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details