बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: लूटपाट के दौरान किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - किराना व्यवसायी

मधेपुरा में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सहरसा के किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Businessman shot dead
लूटपाट के दौरान व्यवसायी की हत्या

By

Published : Nov 18, 2021, 10:27 PM IST

सहरसा: बिहार में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. अपराधी आए दिन दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना (Murliganj Police Station) अंतर्गत जीतापुर के पास का है. यहां अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान सहरसा के किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें -सहरसा में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद

मृतक की पहचान सोनबरसा प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के बड़सम के गांव निवासी किराना व्यवसायी 45 वर्षीय सुनील केशरी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई संतोष केसरी ने बताया कि सुनील पूर्णिया जिले के गुलाबबाग मंडी से किराना दुकान का सामना की खरीदारी कर पिकअप से वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधी ने मधेपुरा मुरलीगंज थाना क्षेत्र एनएच-107 पर लूटपाट करने की नियत से उनके सिर में गोली मार दी.

किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में मधेपुरा सदर अस्पतला में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details