सहरसा:बिहार के सहरसा में विधवा महिला की हत्या (Saharsa Crime News) के आरोप में उसके देवर को पुलिस ने गिरफ्तार (Brother In Law Killed Sister In Law In Saharsa) किया है. दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला की हत्या हुई थी. पुलिस ने जांच के क्रम में मृतका के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. पुलिस ने आरोपी देवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:सहरसा में 7 दिन बाद मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
देवर का था भाभी से अवैध संबंध:पूछताछ के दौरान आरोपी देवर ने बताया कि उसकी भाभी के साथ ही उसका अवैध संबंध था. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी थी और अगले दिन सुबह में खाना बनाने के दौरान कुल्हाड़ी से उसने भाभी पर हमला कर हत्या कर दी. मृतका पिछले 6 साल से अपने पति की मौत के बाद दो बच्चे के साथ उसी घर में रह रही थी. इसी दौरान देवर से उसे प्रेम हो गया. जबकि 10 वर्ष पहले आरोपी की शादी हो गयी थी.
"किसी बात को लेकर हुए अनबन के बाद वह नशे में धुत हो गया और अगले दिन हत्या की घटना को अंजाम दिया। मृतका के ससुर बयान पर पड़ोसी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. भूमि विवाद में महिला की हत्या की बात कही गयी। लेकिन पुलिसिया जाँच में अवैध संबंध में हत्या की बातें सामने आई है"-अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष
हत्या में उपयोग कुल्हाड़ी बरामद :पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी भाभी के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था. इसी दौरान सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी थी. आरोपी देवर नशेड़ी था और नशे ही हालत में उसने भाभी की हत्या कर दी. जांच के क्रम में आरोपी पवन यादव की मोबाइल पर खून के निशान पाया गया. उनके घर के कोने से खून से सना कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया. जिसके आधार पर पवन यादव को गिरफ्तार किया गया.