सहरसा : बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के एनएच 107 तिलावे नदी श्मशान घाट नवनिर्मित पुलिया के पास रविवार को नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा
जानकारी के अनुसार एनएच 107 सोनवर्षा राज- सिमरी बख्तियारपुर पथ पर मुरली श्मशान घाट पर रविवार को दिन के करीब सुबह 10 बजे रसलपुर पंचायत के वार्ड नं 5 मुरली गड़सायर टोला निवासी कृष्ण यादव का 16 वर्षीय पुत्र ललित कुमार अपने अन्य साथियों के साथ तिलावे नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के बाद लड़का डूब गया.
वहीं अन्य साथियों ने लड़के डूबते देख शोर मचाया तब गांव के लोग दौड़कर आए और बचाने का प्रयास किया लेकिन तबतक वह पूरी तरह डूबा चुका था. स्थानीय तैराक एवं नाविकों के द्वारा काफी खोजबीन की गई. करीब 8 घंटे के बाद नदी किनारे बजरंगबली मंदिर के समीप से तैराकों ने शव को शाम 4 बजे बजे बाहर निकाला. मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
वहीं लड़के की मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पूरे गांव में मातम छा गया. वही घटना की सूचना पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की आने की कतार लग गई. वहीं इस बावत बनमा इटहरी ओपी अध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना के बाद लाश को बरामद कर तत्काल पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.