बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: यात्रियों से भरी नाव कोसी में पलटी, 2 महिला का शव बरामद, कई लापता - गोताखोरों की मदद से कोसी में खोजबीन जारी

जानकारी के मुताबिक एक नाव पर रामपुर छतवन गांव के लगभग 20 लोग सवार होकर इस पार आ रहे थे. उसी वक्त अचानक बीच नदी में नाव डूब गई.

नाव पलटने से मौत
नाव पलटने से मौत

By

Published : Dec 18, 2019, 8:52 PM IST

सहरसा: जिले के नवहट्टा प्रखंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, यात्रियों से भरी एक नाव रामपुर परताहा घाट के पास कोसी नदी में पलट गई. इस हादसे में डूबने से तकरीबन आठ लोग लापता हैं. वहीं, दो का शव बरामद कर लिया गया है. हादसे के घंटों बाद भी पुलिस-प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. लोगों ने आपसी तालमेल से दो शव बरामद किए.

मौत से परिजनों में चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक एक नाव पर रामपुर छतवन गांव के लगभग 20 लोग सवार होकर इस पार आ रहे थे. उसी वक्त अचानक बीच नदी में नाव डूब गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. ताजा जानकारी के मुताबिक महिला और बच्चे मिलाकर 8 लोग लापता हो गए हैं. जिसमें स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: गया में पहली बार हुई कैबिनेट मीटिंग, 22 एजेंडों पर लगी मुहर

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय गोताखोरों की मदद से कोसी नदी में खोजबीन जारी है. हालांकि, घटना के घंटों बाद स्थानीय बीडीओ, एसडीआरएफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इस पूरे घटनाक्रम के बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन से पूछा कहा तो उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details