सहरसा:बिहार केसहरसा में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमआयोजित किया गया. नारायण मेडिकल कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad), कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन सहित कई बीजेपी नेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-चुनावी नतीजों पर तारकिशोर प्रसाद ने जताई खुशी, कहा- '2024 में दिखेगा इस रिजल्ट का असर'
कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता हुए शामिल:मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के पहले दीनदयाल उपाध्याय, स्व. अटल बिहार वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह सहित पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी के विचारधाराओं से नेता व कार्यकर्ताओं को अवगत कराने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.