सहरसा: जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोजपा एनडीए का अंग है, जहां तक सीट बंटवारे की बात है. समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उस समय कही, जब जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता के देहांत पर उनके आवास पहुंचे हुए थे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगा NDA गठबंधन - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता के देहांत पर उनके आवास पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए में सब ठीक-ठाक होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
![बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगा NDA गठबंधन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8857028-232-8857028-1600498886600.jpg)
भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर आए थे संजय जायसवाल
दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता के देहांत पर उनके आवास पहुंचे थे. उन्होंने सीधे भाजपा जिलाध्यक्ष के इस्लामियां चौक स्थित आवास पहुंच कर उनके पिता के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
एनडीए गठबंधन पर एक साथ लड़ेगी चुनाव
पत्रकारों ने जब उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में लोजपा की खींचातानी के लिए बात पूछा तो उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए का अंग है, जहां तक सीट बटवारें की बात है समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. एनडीए गठबंधन चुनाव एक साथ लड़ेगी. चुनाव की घोषणा होने दीजिए सब कुछ ठीक हो जाएगा.