बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'बीजेपी को JDU जैसे छोटे दल की आवश्यकता नहीं'.. नीतीश कुमार की NDA की तरफ झुकाव पर चर्चा को लेकर बोले नीरज बबलू - ईटीवी भारत न्यूज

अमित शाह के कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार की बीजेपी से बढ़ रही नजदीकियों की चर्चा के बीच बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जेडीयू जैसे छोटे दलों की एनडीए को आवश्यकता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू
बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 10:46 PM IST

बीजेपी विधायक नीरज बबलू का बयान

सहरसा : बिहार के झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नीतीश कुमार के बदले रुख को लेकर कयासबाजियां जारी है. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार की फिर से बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने लगी है. इसी पर अब पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि बीजेपी को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. उनके लिए यहां का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें :Bihar Politics : अमित शाह का नीतीश कुमार को लेकर बदला तेवर, कहीं BJP की राजनीतिक मजबूरी तो नहीं !

नीतीश कुमार करते हैं ब्लैकमेल की पाॅलिटिक्स : नीरज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से ब्लैकमेल की पालिटिक्स करते हैं. जिसके साथ रहते हैं, उसके विपक्षी के साथ कभी खाना खाने चले जाते हैं, तो कभी खुद खाना पर बुला लेते हैं. यह उनका कोई नया काम नहीं है. यह इनका पुराना काम है. इतना बात तय मानिए, बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर, अपने मेहनत के दम पर, अपने विकास के काम पर पूरे देश में इतनी मजबूत हो गई है. अब बीजेपी को जेडीयू जैसे छोटे मोटे दल की कोई जरूरत नहीं है.

"नीतीश कुमार सिर्फ ब्लैकमेलिंग करने में लगे रहते हैं, तो वह आरजेडी को ब्लैकमेल करते रहे. आरजेडी भी आपको ब्लैकमेल करती रहेगी. अब लालू यादव आ गए हैं. लालू चाहते हैं मेरा बेटा जल्द से जल्द सीएम बन जाए, इसको लेकर नीतीश कुमार बेचैन हैं".- नीरज सिंह बबलू, बीजेपी विधायक

'बेचैन हैं नीतीश कुमार' : नीरज बबलू ने कहा कि अब नीतीश कुमार को पता चल रहा है कि कौन सी पार्टी उनको सम्मान देती थी और कौन सी पार्टी इनको बेइज्जत करती है. यह बात स्पष्ट हो चुका है. जनता भी देख रही है कि कैसे नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में जाकर छटपटा रहे हैं. पूरे देश में जा-जाकर गठबंधन बनाया और अब उन्हीं को दूध में गिरी मक्खी की तरह उनको निकालकर बाहर फेंक दिया गया गया है. वह अब परेशान दिख रहे हैं. लेकिन अब बीजेपी में अब उनके लिए कोई जगह नहीं है. यह अब स्पष्ट हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details