बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप, अस्पताल कर्मी ने की कार्रवाई की मांग - सहरसा न्यूज

BJP District President Accused Of Abusing: सहरसा में भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर सदर अस्पताल कर्मी ने मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं जिलाध्यक्ष का कहना है कि वे मरीज बनकर अस्पताल की कुव्यवस्था को उजागर करने पहुंचे थे. इस दौरान एनसीडी कार्यालय के कर्मी अजय झा ने उनके साथ बदसलूकी की.

भाजपा जिलाध्यक्ष पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप
भाजपा जिलाध्यक्ष पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 4:45 PM IST

भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर आरोप

सहरसा: भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत अजय झा ने कार्यालय में आकर गाली गलौज सहित मारपीट का आरोप लगाया है. सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी पर पैसा लेकर इलाज करने का आरोप लगाया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप:इस बाबत सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी अजय झा की मानें तो भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के आने की सूचना मिली, जिसके बाद उनके पास गए और उनका परिचय पूछा. उन्होंने कहा कि आपके बारे में पूर्व मंत्री आलोक रंजन भी फोन किए थे, आप आ रहें है. मेरी बात सुनकर जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहने लगे कि हम किसी के परिचय के मोहताज नहीं है.

"अन्य दिन की तरह हम अपने केबिन में थे. फिजियोथेरेपी कराने आए बीजेपी जिलाध्यक्ष से पूछा कि आप को थैरेपी कराना है. इसपर वो गर्म हो गए. अभद्र भाषा और गाली गलौज करने लगे. मुझे धक्का भी दिया जिससे मुझे काफी चोट आई है."-अजय झा, अस्पताल कर्मी

अस्पताल कर्मी का आरोप:अजय झा ने बताया कि इस दौरान उनके साथ एक और व्यक्ति था. दोनों मिलकर हमको गाड़ी पर बैठाने लगे. किसी तरह अपनी जान बचा पाए. इतना ही नहीं घर आकर मारने का धमकी भी देने लगे-

भाजपा जिलाध्यक्ष की सफाई: वहीं इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष की मानें तो बहुत दिनों से एनसीडी कार्यालय में पैसा लेकर फिजियोथेरेपी करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मरीज बनकर फिजियोथेरेपी कराने गए. उसी दौरान अस्पताल कर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की.

"मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं. हमें शिकायत मिली थी कि फिजियोथेरेपी के लिए सदर अस्पताल में मरीजों से पैसे वसूले जाते हैं. इसी को लेकर मैं अस्पताल गया था. मरीज बनकर गए थे. तभी अजय झा आए और बोले कि एक हजार देना होगा. मैंने पूछा कि सरकारी अस्पताल में पैसा क्यों. ये सुनते ही मेरे साथ गाली गलौज करने लगा."- दिवाकर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- VIDEO: खगड़िया में सीओ की दबंगई... पहले काम करने से किया मना, फिर शुरू कर दी गाली गलौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details