सहरसा: भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह पर सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत अजय झा ने कार्यालय में आकर गाली गलौज सहित मारपीट का आरोप लगाया है. सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी पर पैसा लेकर इलाज करने का आरोप लगाया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप:इस बाबत सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय के कर्मी अजय झा की मानें तो भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के आने की सूचना मिली, जिसके बाद उनके पास गए और उनका परिचय पूछा. उन्होंने कहा कि आपके बारे में पूर्व मंत्री आलोक रंजन भी फोन किए थे, आप आ रहें है. मेरी बात सुनकर जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहने लगे कि हम किसी के परिचय के मोहताज नहीं है.
"अन्य दिन की तरह हम अपने केबिन में थे. फिजियोथेरेपी कराने आए बीजेपी जिलाध्यक्ष से पूछा कि आप को थैरेपी कराना है. इसपर वो गर्म हो गए. अभद्र भाषा और गाली गलौज करने लगे. मुझे धक्का भी दिया जिससे मुझे काफी चोट आई है."-अजय झा, अस्पताल कर्मी