सहरसा: जिले में आज भाजपा के जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की गई. इसमें प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण प्रसाद महतो शामिल हुए. इस बैठक में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.
पदाधिकारियों की बैठक
जिले में आज जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पटुआहा में भाजपा के जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक को प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण प्रसाद महतो ने संबोधित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने उन्हें चादर से सम्मानित किया. इस बैठक को संबोधित करते हुए शिव नारायण ने कहा कि 25 दिसंबर अटल जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस दिन सभी प्रखंड मुख्यालय में किसान सम्मेलन होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन के 12 बजे दिल्ली से संबोधित करेंगे. इसे एलईडी पर प्रसारण किया जाएगा.