बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पहले छात्र के पैर पर बाइक का पहिया चढ़ाया, जब विरोध किया तो गोली मार दी - Firing In Saharsa

सहरसा में बाइस सवार बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी (Bike Riding Miscreants Shot Student). छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को मारी गोली
बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को मारी गोली

By

Published : May 30, 2022, 3:06 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधियों बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला सुबेदारी वार्ड संख्या 39 का है. जहां पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में बाइस सवार तीन लड़के ने एक छात्र पर गोली चला दी. इस घटना में छात्र घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-सिवान में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, 4 लोग जख्मी

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली: घायल छात्र की पहचान 17 वर्षीय अमर कुमार के रुप में की गई है, जो सहरसा बस्ती वार्ड 31 का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र नोटबुक लेने के लिए अपने दोस्त के घर सुबेदारी टोला जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने अमर के पैर पर बाइक का चक्का चढ़ा दिया. जिसका अमर कुमार ने विरोध किया. अमर कुमार के विरोध करते ही बाइक सवार लड़कों ने अमर गोली चला दी.

सदर अस्पताल में युवक का इलाज जारी: गोली सीधे अमर कुमार के हाथ में लगी और वह घायल हो गया. घटना के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने छात्र को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस घायल छात्र से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.

"लड़का है अमर कुमार, पिता किशोर साह उम्र 17 वर्ष. जिसके बांयां हाथ के कलाई में गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है."- पुलिस, सदर थाना

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अंधाधुंध फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details