बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक सवार अपराधियों ने पार्षद से 2.5 लाख नकद की छिनतई, पुलिस कर रही है छापेमारी - Bike rider snatch

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में पार्षद श्यामली देवी से अपराधियों ने रुपये से भरे बैग छीनकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

Saharsa
सहरसा पुलिस

By

Published : Jan 12, 2021, 8:19 AM IST

सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला के समीप पार्षद श्यामली देवी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने रुपये से भरे बैग को छीनकर फरार हो गया. इस घटनी की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.

महिला पार्षद से 2.5 लाख रुपये की छिनतई
डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि वार्ड पार्षद पति गजानंद कुमार के साथ पहले बैंक से तीन लाख रुपए की निकासी किया था. जिसके बाद वे अपने जिला परिषद आवास पर पहुंची. जहां तीन लाख में से 50 हजार रुपए पति ने अपने पॉकेट में रख लिया था. सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सितुआहा गांव निवासी एवं वर्तमान जिला पार्षद श्यामली देवी के साथ घटना घटी है.

पढ़ें:जमुईः चोरी मामले की जांच में पुलिस ने ली डॉग स्क्वाॅयड की मदद

फरार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी
बांकी ढाई लाख रुपए जिला पार्षद के पर्स में थी. वे लोग जैसे ही सर्वा ढाला के कुछ पहले पहुंचे. वैसे ही पीछे से बाइक पर आ रहे अपराधियों ने उनके पर्स को छीन कर भाग गया. डीएसपी ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details