मुरैना/सहरसा : शहर में आज बीएड की परीक्षा देने आए बिहार राज्य के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Bihar student commits suicide In MP) ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीताराम-पतिराम की धर्मशाला का है, जहां पर बिहार के छात्र ने दो दिन पहले किराए से कमरा लिया था. आज सुबह सफाई कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खोला तो शव पंखे से फांसी पर झूल रहा था, जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल सका है कि छात्र ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की.
ये भी पढ़ें - Murder In Saharsa: जमीन विवाद में हुआ खुनी खेल, फरसे से हमले में अधेड़ की मौत
क्या है मामला:जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के सहरसा जिले के घोंस गांव का 25 वर्षीय छात्र बीएड की परीक्षा देने के लिए मुरैना आया था, उसने शहर की सीताराम-पतिराम की धर्मशाला में दो दिन पहले किराए से एक रूम लिया था. आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से उसका बीएड का पहला पेपर होना था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को छात्र खाना-खाकर अपने रूम में जल्दी सोने चला गया था, लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे जब सफाई कर्मचारी कमरे में सफाई करने गया तो छात्र का शव पंखे पर फांसी पर झूलता हुआ मिला. इसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना धर्मशाला प्रबंधन को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:धर्मशाला प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद उसके संबंध में धर्मशाला प्रबंधन से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा, लेकिन मामले में जांच जारी है. टीआई योगेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान सौरव कुमार पुत्र बिंदु कुमार से हुई है.