सहरसा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत हवाई मार्ग से सहरसा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर अपने निर्धारित समये 11 बजकर 30 मिनट पर उतरे. वहां से भारी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहापट्टी पंचायत के बलवा गढ़िया गांव पहुंचे. जहां विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम नीतीश ने यहां कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.
ये भी पढ़ें:Samadhan Yatra In Supaul: सीएम ने सरकारी योजानओं का किया निरीक्षण, सत्तू-बेसन उद्योग का फीता काट कर किया शुभारंभ
सहरसा में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा: बलवा गढ़िया गांव से सड़क मार्ग से सीएम सहरसा पहुंचे, जहां एक बड़ी सौगात के रूप में मॉडल अस्पताल का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. साथ ही प्रेक्षा गृह में जीविका दीदियों को संबोधित किया. जिले में निर्धारित कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री ने विकास भवन के सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समाधान यात्रा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विजय चौधरी समेत मधेपुरा के सांसद समेत कई नेता मौजूद रहे.
महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द:इस दौरान बलहापट्टी पंचायत के बलवा गढ़िया गांव की महिलाओं ने मीडिया से अपना दर्द बयां किया. महिलाओें ने कहा कि शराबबंदी का कोई असर नहीं हुआ है. खुलेआम शराब मिल रही है. वहीं एक महिला ने बताया कि उसका नशेबाज पति उसे रोज प्रताड़ित करता है. सीएम की यात्रा से ग्रामीण महिलाओं के बीच आस जगी और सभी मुख्यमंत्री से मिलने की आस में कतारबद्ध होकर उनका इंतजार करतीं रहीं. इस दौरान सीएम ने बलवा गढ़िया गांव का पैदल भ्रमण कर सभी ग्रामीणों का जहां अभिवादन किया वहीं कुछ लोगों की अर्जी भी सुनी.
"शराबबंदी तो है लेकिन फिर भी उसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. हर जगह धड़ल्ले से शराब बिक रही है. हम मांग करते हैं कि इस दिशा में सीएम और ठोस कदम उठाएं."- ग्रामीण महिला
"शराब के नशे में मुझे मेरा पति मारता पीटता है. शराबबंदी के बावजूद उसे शराब मिल जाती है. शराब के नशे में काफी तमाशा करता है."- ग्रामीण महिला
बजट पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया: इस दौरान सीएम नीतीश ने मीडिया से बात की और आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्यों को अपना काम बढ़ाने के लिए ऋण की जरूरत पड़ेगी. लाख बोले विशेष राज्य का दर्जा के लिए लेकिन कुछ नहीं सुन रहे हैं. विशेष राज्य का दर्जा दे देते तो पिछड़े राज्यों को मदद मिल जाती.
"विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो राज्य कितना आगे बढ़ जाता. कुछ नहीं किया गया केवल अपना बोलते रहते हैं. कुछ खास तो हमें नहीं लगा."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
इससे पहले सीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए मधेपुरा के जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि राज्य भर में मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा चल रही है. उसी क्रम में वह गुरुवार को सहरसा आ रहे हैं. विकास भवन में वह पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. जिसमें तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. उसके बाद सीएम आज ही वापस पटना लौट जाएंगे.
सीएम नीतीश कुमार का सहरसा कार्यक्रम:सीएम नीतीश की सहरसा में समाधान यात्रा का कार्यक्रम तय समय पर ही हुआ. तय समय पर ही सीएम यहां पहुंचे थे. सीएम नीतीश के समाधान यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकर से आगे बढ़ा.11:30 बजे पुलिस लाईन स्थित निर्मित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ. 11:50 बजे शाहपुर रहुआ चौक होते हुए बलहा गढ़िया गांव पहुंचे. 11:50 से 12:30 तक सड़क मार्ग से गांव का भ्रमण किया. 12:30 बजे से 1 बजे तक बलहापट्टी पंचायत सरकार भवन के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए.1:00 बजे से 01:30 बजे तक पंचायत सरकार भवन सहरसा में तैयार मॉडल जिला अस्पताल सहरसा के लिए सड़क मार्ग से निकले. 01:30 से 01:50 तक जिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन समारोह हुआ. 01:50 से 02:20 में जिला अतिथि गृह में दोपहर का भोजन किया. 02:20 से लेकर 03:30 तक जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. 03:30 से 04:30 तक विकास भवन सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला.