सहरसाः सरकार स्कूलों और शिक्षकों के वेतन पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन बिहार में सरकार के ये स्कूल ज्ञान के लिए नहीं सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए चलाये जा रहे हैं. सहरसा जिले के मुरली बसंतपुर पंचायत का सुंदरवन गांव में स्थित एनपीएस इसका उदारहण है.
इस विद्यालय की स्थापना 2007 में हुई थी. पहली से पांचवी कक्षा तक कि पढ़ाई कराने वाले इस स्कूल में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक हैं. अभी इस स्कूल में 130 बच्चे हैं. रोजाना आने वाले बच्चों की संख्या भी सौ के पार ही होती है. एनपीएस सुंदरवन को अपनी जमीन भी उपलब्ध है. लेकिन 12 वर्षो के बाद भी इसे अपना भवन नहीं मिल सका.