सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलन्दहैं. जहां पुलिसकर्मी के परिवार वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. अब तो पुलिस के घर वालों से भी रंगदारी मांगी (Extortion Demand From Inspector Son In saharsa) जा रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर-31, अली रोड का है. जहां रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने सिवान में पदस्थापित दारोगा अमरेंद्र कुमार के घर पर हमला (Attacked on Inspector House In saharsa For Extortion) कर दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिए, हालांकि बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ेंःदवा कारोबारी से रंगदारी मांग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, सिविल ड्रेस में दुकान पर बोला धावा
बदमाशों ने घर पर बोला हमलाः सीसीटीवी में साफ दिख रहा है करीब एक दर्जन की संख्यां में कुछ बदमाश पहले घर के दरवाजे पर आए, इनमें से कुछ लोगों का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. सभी बदमाशों ने पहले मेन गेट को तोड़ने की कोशिश की और गेट नहीं खुलने पर उन्होंने दारोगा के मकान पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर चारों तरफ ईंट और पत्थर पसरे हुए हैं.