सहरसाःबिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर वोटिंग जारी है. इस बीच सहरसा से खबर आई है कि लोजपा समर्थित एमएलसी प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छत्री यादव (Attack On LJPR MLC Candidate Chhatri Yadav In Saharsa) पर जनलेवा हमला किया गया. जिसमें में वो बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. ये घटना सहरसा जिले के पतरघट ओपी के पास हुई. आनन-फानन में उन्हें सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA
जानकारी के मुताबिक लोजपा रामविलास के कोसी से एमएलसी प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छत्री यादव पर बीती देर रात जानलेवा हमला किया गया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए. लोजपा नेता के बॉडीगार्ड ने बताया कि पतरघट ओपी के पास आए चार की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा ली. उसके बाद जब छत्री यादव गाड़ी से उतरे तो उनपर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया. बदमाशों ने उनके वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. बॉडीगार्ड का कहना है कि जब वो गाड़ी से हथियार लेकर उतरा तो, वो लोग भाग खड़े हुए. बाद में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही लोजपा के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां एमएलसी प्रत्याशी भर्ती थे. वहीं, अस्पताल में मौजूद छत्री यादव की पत्नी ने हमले का आरोप बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू पर लगया है.अपराधियों ने जमकर की पिटाई गाड़ी को भी छतिग्रस्त