सहरसा:यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच भारतीय छात्रों को देश लाया जा रहा है. भारत सरकार वहां से अपने लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी कड़ी में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गई सहरसा की छात्रा अताखा खुर्शीद (Atakha khurshid Of Saharsa Returned From Ukraine) सकुशल अपने घर लौट आई. इसके लिए छात्रा ने भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा
अताखा खुर्शीद सहरसा बस्ती के रहने वाले मीर आलम की पुत्री है. वह यूक्रेन के उजुल मेडिकल नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट ईटर की छात्रा है. उसने बताया कि जब 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. उन दिन हमारी परीक्षा थी. सभी लोग काफी डरे और सहमें हुए थे. क्योंकि रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर हमला किया जा रहा था. सभी ने अपनी जान बचाकर बंकर में शरण ली. इधर घर में परिजन परेशान थे.
''परिवार वालों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया. जिसके बाद दूतावास की ओर से सभी को यूक्रेन के वेस्टर्न इलाके से 25 किलोमीटर दूर हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचने की बात कही गई. हम सभी बस के माध्यम से हंगरी पहुंचे. जहां से भारतीय दूतावास ने सभी का रेस्क्यू कर दिल्ली पहुंचाया. फिर वहां से अपने घर तक पहुंचाया गया. वहां की स्थिति काफी खराब है. वहां अभी भी कई भारतीय छात्र जो विभिन्न इलाके में पढ़ रहे हैं, वो फंसे हुए हैं. उन्हें खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है.''- अताखा खुर्शीद, यूक्रेन से लौटी छात्रा