बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार - जिंदा कारतूस बरामद

सहरसा में एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद (Cartridges Recover In Saharsa) किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर प्रमोद शाह को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सहरसा में एक अपराधी गिरफ्तार
सहरसा में एक अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2022, 11:01 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Saharsa) है. रोज कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों के ऊपर पुलिस की डर का कोई असर नहीं हो रहा है. तजा घटना में एक अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest Criminal In Saharsa) किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बेंगहा, वार्ड नंबर- 4 में छापामारी कर पुलिस ने प्रमोद शाह को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देसी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसारसहरसा सदर थाना (Saharsa Sadar Thana) गश्ती पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बेंगहा, वार्ड नंबर- 4 निवासी सिकंदर शाह के घर पर की गई छापामारी में उनके पुत्र प्रमोद शाह को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार
(SHO Sudhakar Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार लेकर युवक अपने घर पहुंचा है. और वो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

'वो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ अपराधी प्रमोद शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.'- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नालंदा में बाइक शो-रूम से हुई चोरी का उद्भेदन, चार अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढे़ं-सीतामढ़ी में अपराध रचते पांच अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details