बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में महिला मुखिया का पुलिस पर आरोप, कुर्की-जब्ती में जब्त कई कीमती सामान गायब - सौरबाजार थाना

पंचायत चुनाव के दौरान कुर्की जब्ती के सामान को जब न्यायालय के आदेश पर रिलीज किया गया तो मुखिया (Mukhiya Guddi Devi) ने पुलिस पर गंभीर आरोप मढ़ दिए. महिला मुखिया ने कई कीमती सामान गायब होने का आरोप लगाया है.

कुर्की जब्ती का सामान
कुर्की जब्ती का सामान

By

Published : Jul 2, 2022, 11:09 AM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में एक महिला मुखिया ने पुलिस पर आरोप (Allegations On Police In Saharsa) लगाया है कि पंचायत चुनाव के दौरान उनके घर की गई कुर्की जब्ती के सामानों को पुलिस ने गायब कर दिया है. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है किकुर्की जब्ती के दौरान जब्त किए गए सामान में से अधिकतर सामान गायब दिख रहे हैं. पंचायत चुनाव के दौरान रोता खेम पंचायत (Rota Khem Panchayat Mukhiya) की मुखिया गुड्डी देवी के पति देवानंद यादव बूथ पर गोलीबारी करने के आरोप में फरार चल रहे थे. इसी दौरान उनके घर की कुर्की जब्ती हुई थी.

ये भी पढ़ेंःकुर्की में इस बिल्डर का चौखट तक उखाड़ ले गई बिहार पुलिस, प्लॉट के नाम पर किया था लाखों का फर्जीवाड़ा

पुलिस द्वारा की गई थी कुर्की जब्तीः दरअसल गोलीकांड आरोपी के घर पर पुलिस द्वारा की गई कुर्की जब्ती के बाद शुक्रवार को न्यायालय द्वारा सामानों को सौरबाजार थाना से रिलीज किया गया. जिसके बाद आरोपी की पत्नी वर्तमान मुखिया गुड्डी देवी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब्त सामानों में से कई सामान गायब हैं. मुखिया गुड्डी देवी ने कहा है कि दिए गए बक्से में जेवर पैसे सहित अन्य कई कीमती सामान थे, जो बक्से से गायब दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी

कीमती सामान गायब होने का आरोपः बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान रोता खेम पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी के पति देवानंद यादव पर बूथ पर गोलीबारी करने का आरोप लगा था और देवानंद यादव फरार चल रहे थे. कुर्की जब्ती के बाद देवानंद यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. वहीं जब बाद में उनके सामान लौटाए गए तो मुखिया गुड्डी देवी ने पुलिस पर कीमती सामान गायब करने का आरोप लगाया, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details