बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सहरसा से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू - कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु

सहरसा से पटना (Saharsa to patna Train) जाने के लिए रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु कर दिया है. बरौनी लूप लाइन में निर्माण कार्य के कारण बीते 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच सहरसा से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

पटना के लिए फिर से चलेगी सभी ट्रेन
पटना के लिए फिर से चलेगी सभी ट्रेन

By

Published : Dec 9, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 11:08 AM IST

सहरसा:रेलवे ने सहरसा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सहरसा से राजधानी पटना के लिए जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु (Saharsa to patna Train) कर दिया गया है. जिससे सहरसा से पटना सफर करना एक बार फिर से आसान हो गया. गौरतलब है कि बरौनी लूप लाइन में निर्माण कार्य के कारण बीते 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच सहरसा से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग को परिवर्तित किया गया था.

ये भी पढ़ें-गया डाउन मेन लाइन पर 60 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, मालगाड़ी दुर्घटना की हाे रही जांच

इन ट्रेनों का परिचालन फिर से हुआ शुरु:शुक्रवार से सहरसा से निकलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, कोसी एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य बंद ट्रेनों का फिर से परिचालन शुरू कर दिया गया है. ट्रेन संख्या - 18625 पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होते हुए पटना और फिर हटिया तक जाने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आगामी 10 दिसंबर से शुरु होगा.

आज चलेंगी ये ट्रेनें:ट्रेन संख्या - 18626 हटिया से पटना होते हुए सहरसा और फिर पूर्णिया कोर्ट तक जाने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन आगामी आज से खुलेगी. इसके अलावा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन में 8 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. फिलहाल ट्रेनों का परिचालन शुरु होने से यात्रियों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-दीपावली और छठ को लेकर पूर्व मध्य रेल ने 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का किया इजाफा,

Last Updated : Dec 9, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details