बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: प्रवासी मजदूर और छात्रों के संभावित आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - Migrant laborers and students

दूसरे राज्य से सहरसा आने वाले संभावित प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं और अन्य व्यक्तियों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

saharsa
saharsa

By

Published : May 3, 2020, 5:06 PM IST

सहरसा:केंद्र सरकार की तरफ से मिली छूट के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्रम में सहरसा प्रशासन भी प्रवासी मजदूर और छात्रों के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत रविवार को डीएम और पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन, स्टेडियम सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

डीएम ने लिया जायजा
इस क्रम में उन्होंने सहरसा स्टेडियम में बने वाहन कोषांग और सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि संभावित ट्रेनों के आगमन को लेकर सहरसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

सभी की होगी जांच
डीएम कौशल कुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को स्टेडियम ले जाया जाएगा. जहां उनकी जांच की जाएगी. फिर उन सभी लोगों को एक किट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें बर्तन, कपड़ा मास्क, सेनेटाइजर आदि समाने होंगी. ये सभी सामान जिला प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा. फिर उन सभी लोगों को भोजन करा कर प्रखंड स्तरीय बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, सभी लोगों का मेडिकल टीम रोजाना जांच भी करेगी.जिसके लिए प्रखंड स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और क्वॉरेंटाइन सेंटर भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल टीम को भी नियुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details